One Liner Chemistry Questions in Hindi
1. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है? - न्यूट्राॅन की गति को कम करना
2. हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा बनाये जाते हैं? - कार्बन
3. भारी मशीनों में स्नेहक(Lubricants) के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है? - ग्रेफाइट
4. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है? - अपवर्तनांक
5. किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है? - कार्बन डाइऑक्साइड
6. बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है? - CO2
7. मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत गैसों में से कौन उपस्थित रहता है? -CO2
8. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा ‘हरित घर प्रभाव’ में योगदान करता है? - कार्बन मोनोऑक्साइड
9. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है? - सिलिकाॅन
10. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है? - सिलिका
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
