One Liner Science Questions in Hindi
𝟭– रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?
Ans ➺ विटामिन K
𝟮 – एम्पियर सेकेण्ड मात्रक है?
Ans ➺ आवेश की मात्रा
𝟯 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
Ans ➺ AIDS एड्स
𝟰 सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
Ans ➺ विटामिन D
𝟱 किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
Ans ➺ पराश्रव्य तरंग
𝟲 – स्फिग्नोमैनोमीटर नामक यंत्र से क्या नापते हैं?
Ans ➺ रक्त दाब
𝟳 – एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
Ans ➺ जानवरों एवं पौधों की संरचना
𝟴 – भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:?
Ans ➺ कैलोरी में
𝟵 – सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
Ans ➺ हाइग्रोमीटर
10– दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
Ans ➺ लैक्टोमीटर
“जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो ऐसा न हो कोई बुराई निकल आये,
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो मुमकिन है कोई अच्छाई नज़र आ जाये…”
